शनिवार, 22 फ़रवरी 2014

बुद्धि बड़ी की बड़ा है बल? : बाल कविता

बुद्धि बड़ी की बड़ा है बल
प्रश्न नहीं है बहुत सरल
असुर बहुत बलशाली थे
पर बुद्धि से खाली थे
गया हार उनका छल-बल
देव बुद्धि से हुए सबल
हनुमान सुरसा के मुख से
छोटे होकर गये निकल

लक्छ्मन जी को तीर लगा
मूर्छित हो गए राम विकल
हनुमान को अतुलित बल
औषधि लाने गए निकल
समझ न पाए औषधि कौन
बुद्धि यहाँ पर हो गयी मौन
उठा लिया पर्वत को तौल
यहाँ काम आया था बल
अवसर ही बतलाता है
कौन काम कब आता है ||

गुरुवार, 15 अगस्त 2013

नंगा नाचे फाटे का?

कहते  हैं राजनीति गन्दी हो गयी अरे  ! ये साफ़ ही कब थी ?
फर्क  ये है कि पहले 
"ऊँट चरावे निहुरे निहुरे "
और  अब ......
" नंगा नाचे फाटे का ?"

पहले  लोक लाज का डर था 
बड़े बुज़ुर्ग थे - पञ्च प्रवरथा 
राजनीति में पहले भी अनीति थी 
अब भी है ..
फर्क ये है कि अब 
"जब नाचै तब घूघट का ?"
राजा  का पुत्र पहले भी राजा होता था 
अब भी होता है ..
चाहे वे इंदिरा-राजीव-राहुल हों
चाहे दामाद वाड्रा 
अखिलेश -सचिन -राबड़ी हों
चाहे कनिमोझी ,स्टालिन,अब्दुल्ला !
जब सब कुछ निरंतरता का ही पोषक है 
क्यों मचा रहे हों हल्ला ?
अगर आप सफाई कर्मी है 
तो राजनीति में कूद पड़े 
वरना झाड़िय' इससे अपना पल्ला!!
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में