मंगलवार, 29 नवंबर 2011

चाँद के दाग तो न दिखाई देंगे


क्या हुआ जो नज़र कमज़ोर हो चली
चाँद के दाग तो न दिखाई देंगे।
जो पास हैं उनपे तो तवज्जो होगा,
जब दूर वाले साफ़ न दिखाई देंगे।


तेज़ नज़रों के मीन-मेख से क्या पाया यारों,
जो साथ-साथ चलते थे उन्हें गंवाया यारों,
कमज़ोर नज़र अच्छी कम ही देखेगी
सबके नहीं बस अपने सनम देखेगी।


हर अक्स पर झीना पर्दा सा लगता है,
हर शख़्स कोहरे में लिपटा सा लगता है,
हर कली हौले-हौले मुस्काये,
तितलियों का उड़ना मौसिक़ी सा लगता है।


फिर नज़रों को लेकर परीशाँ क्यों हों
उम्र के साथ घटने की मसलहत समझो,
अब वक्त बाहर नहीं अन्दर झांकने का है
औरों की नहीं अपनी कमियां आंकने का है।
                                                                 -विजय

6 टिप्‍पणियां:

  1. अपनी कमियां आँक ली जाएँ तो हारी परेशानियां ही हल हो जाएँ ..अच्छी प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  2. हर अक्स पर झीना पर्दा सा लगता है,
    हर शख़्स कोहरे में लिपटा सा लगता है………………यही है अबूझ पहेली ………सुन्दर भावाव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
  3. तेज़ नज़रों के मीन-मेख से क्या पाया यारों,
    जो साथ-साथ चलते थे उन्हें गंवाया यारों,
    कमज़ोर नज़र अच्छी कम ही देखेगी
    सबके नहीं बस अपने सनम देखेगी।
    gahan prastuti

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह!!! बहुत बहुत बधाई ||

    प्रभावी कविता ||

    सुन्दर प्रस्तुति ||

    जवाब देंहटाएं
  5. प्रवाहमयी रचना के लिए आभार .

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में